मंगलगज कस्बे का कोरोना पॉजिटिव मरीज

मैगलगंज-खीरी-मैगलगंज कस्बे में करौना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया,मरीज को केजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।जबकि स्वास्थ्य महकमे की टीम करौना पीडति मरीज के परिजनों को जिला मुख्यालय ले गई। है।बताते चलें मैगलगंज कस्बा के बैटरी व्यवसाई उमा शंकर पांडे 3 मार्च को कंपनी द्वारा आयोजित एक टूर पर इस्ता एक टूर पर इस्तांबुल (टर्की) गए थे जहां से वह 8 मार्च को वापस आए थे होली के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिनका उन्होंने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया उसके बाद वह सीतापुर जिला चिकित्सालय एवं राहत मिलने के बाद सीतापुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार धवन के यहां भी इलाज कराया स्थित सही ना होने के बाद कल जब वह लखनऊ पहुंचे तब डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें करौना प्रभावित घोषित कर दिया बृहस्पतिवार की सुबह जब यह खबर कस्बे में फैली तो लोगों में दहशत फैल गई जिन लोगों से वह मिले उनके चेहरों पर हवाइयां उड़ने लग लगी सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया दोपहर 2 बजे लखीमपुर मुख्यालय से डिप्टी सीएमओ बलबीर मा सिंह के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य टीम मैगलगंज कस्बे में पहुंची जहां से वह घर के सभी छह सदस्यों को अपने साथ लखीमपुर ले गए डॉ बलवीर सिंह ने बताया की परिजनों को लखीमपुर में आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और उनकी जांच की जाएगी फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।